
फ़ॉक्सलेन न्यूज़। ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन को वंदन और अभिनंदन के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष विभू बंसल ने अपने आवास पर रविवार को एक बैठक कर 20 मई को नगर में तिरंगा यात्रा निकाले जाने की रूपरेखा तैयार की।

पिलखुवा चेयरमैन विभू बंसल ने बताया कि यह यात्रा प्रातः 9:00 बजे नगर के रेलवे रोड स्थित बालमुकुंद की धर्मशाला से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य रास्तों से होते हुए हिंदू कन्या इंटर कॉलेज पर समपन्न होगी। उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के अवसर पर भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में मंगलवार को निकाली जाने वाली भव्य तिरंगा यात्रा में सांसद अतुल गर्ग, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंदर शिशोदिया, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे।

उन्होंने इस तिरंगा यात्रा में क्षेत्र के लोगो से भारी संख्या मे शामिल होने का आह्वान किया।
इस मौके पर दीपक राबया, कैलाशी अश्वनी, अनिल चीनी वाले, अंशुल मित्तल सभासद, अश्वनी बाल्मीकि, सचिन पुंडीर, आशीष मित्तल, अखिलेश मित्तल, अजीत चौधरी, सचिन सिंघल वस्त्र व्यापारी संघ, मनीष किसान अध्यक्ष वैश्य अग्रवाल महासभा, निर्मल कोरी, अमित टांक, अंकुर गहलोत समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
