
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
गुरुवार को मंडल रेल प्रबन्धक राजकुमार सिंह ने पिलखुवा रेलवे स्टेशन पहुँचकर मौके का निरक्षण किया और इस दौरान उन्होंने पालिकाध्यक्ष विभू बंसल व अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह एवं वार्ड सभासद सुनीता सिरोही के साथ मिलकर फाटक नं0 82सी से 82डी तक स्थलीय निरीक्षण कर धरातल पर समस्याओ को समझा।

पालिकाध्यक्ष ने मंडल रेल प्रबन्धक को बताया कि पूर्व में मौहल्ला छिदापुरी, भोलापुरी इत्यादि की जलनिकासी नाले के माध्यम से हो रही थी, जो कि नैचूरल फलो भी है। परन्तु रेलवे द्वारा दीवार लगाते समय इस नाले के बन्द हेा जाने के कारण पिछे की ओर बसने वाली आबादीयों से निकलने वाले गंदे पानी की जल निकासी न होने से जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
लोगों को जल भराव से मुक्ति मिले इसके लिए नालेे को पुन: निर्मित कराने के अलावा कोई ओर विकल्प भी नही हेै। इसके अलावा पालिकाध्यक्ष विभू बंसल ने स्टेशन पर जाने के लिए रेलवे रोड से द्वितीय गेट एन्ट्री एवं मौ0 छिपीवाडा, शिवाजीनगर के लिये भी ड्रेनेज की समस्या की बात कही।

समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद मंडल रेल प्रबन्धक ने कहा कि द्वारा विगत वर्षो मे रेल की पटरी पर ज्यादा दुर्घटना हेाने पर दिवार लगानी पड़ी। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए मै पालिकाध्यक्ष के द्वारा कही गई बात से सहमत हूं क्योंकि नैचूरल फलो रेलवे की तरफ होने के कारण इस ओर ही नाला निर्माण कार्य के अतिरिक्त कोई ओर विकल्प नही है। उनके द्वारा अपने इंजीनियरिंग विभाग को निर्देश दिये गये कि पालिका से बातचीत कर इस समस्या को हल करने का एक व्यवहारिक प्लान तैयार करते हुए आगे की कार्यवाही करे एवं द्वितीय गेट एन्ट्री के लिये नियमानुसार जो भी सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है, उस पर भी कार्यवाही करे।

वही मंडल रेल प्रबन्धक ने कहा कि जीएस मेडिकल वाले फाटक, मोदीनगर रेाड वाले फाटक पर अंडरपास के लिये टैण्डर प्रक्रिया प्रोसेस मे है एंव अपने इंजीनियरिंग स्टॉफ को रेलवे रोड के फाटक पर अण्डरपास या ओवरब्रिज का प्लान तैयार करने हेतु निर्देश दिये गये है। वही वार्ड सभासद सुनीता सिरोही द्वारा भी जलभराव की समस्या के निस्तारण का अनुरोध मंडल रेल प्रबन्धक से किया गया।
निरीक्षण के दौरान रेलवे विभाग का स्टॉफ तथा रेलवे विभाग के सीनीयर सेक्शन इंजीनियिंरग संजीव कुमार बंसल अपने सहयोगी स्टॉफ के साथ एंव समाजसेवी सचिन पुण्डीर, अंकुर गहलौत इत्यादि उपस्थित रहे। वही लोगों को मंडल रेल प्रबन्धक के इस निरीक्षण से अब इस समस्या के निस्तारण की अब उम्मीद जगी है।
