
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) मोनाड विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सुरक्षा व जागरुकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय की महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सशक्त बनाने के प्रति जागरूक करना था।

इस कार्यक्रम में हापुड़ पुलिस व नुक्कड़ नाटक टीम ने छात्राओं को सुरक्षा हेतु कैसे सर्तक रहा जाये उसके प्रति जागरुक किया गया। पुलिस प्रशासन की ओर से उपनिरीक्षक अशोक राघव, उपनिरीक्षक अनुरोध कुमार, महिला हेड कांस्टेबल अनीता पाल, हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल ललित शर्मा, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार एवं महिला कांस्टेबल सोनिया रानी उपस्थित हुये तथा उन्होंने नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा प्रस्तुत नाटक के माध्यम से बताया कि 1090 एवं 112 आपातकालीन सेवाओं का प्रयोग करके आप पुलिस सहायता मांग सकते हैं।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डी०पी० सिंह, उपकुलपति (प्रशासनिक) प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति (अकादमिक) डॉ० जयदीप कुमार, उपकुलपति (एडमिशन) रोहित शर्मा एवं ग्रुप डायरेक्टर एचआर इस्तियाक खान भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे इस अभियान की जमकर तारीफ की।

इस मौके पर वि०वि० के कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद ने कहा कि मिशन शक्ति एक महत्वाकांक्षी पहल है जिसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के माध्यम से उनको सशक्त बनाना है।
इस कार्यक्रम में डॉ० गरिमा गुप्ता, डॉ० नेहा शर्मा, शैली निगम, ममतेश सोलंकी, बबीता माथुर, डॉ० कविता रानी, डॉ० रिचा यादव, डॉ० रितु चिकारा, कविता शर्मा, डॉ० सौरभी दत्ता, डॉ० विनीता शर्मा आदि शिक्षकों के साथ मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी, प्रीति तोमर के साथ बड़ी संख्या में छात्राएं भी मौजूद रहीं।

