
हापुड़। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) जनपद क्षेत्रांगत गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में तमंचे के बल पर तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान उठाते हुए पुलिस पर आरोप लगाया है कि कोतवाली में शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

जानकारी के मुताबिक गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला ने बताया कि 21 जनवरी को उसका पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। देर रात को गांव के हो रहने वाले तीन युवक उसके घर में घुस गए। और उन्होंने तमंचे के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। महिला का पुलिस पर आरोप है कि इस संबंध में उसने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की।

आरोपी उस पर निरंतर फैसला करने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन उसने फैसला नहीं किया। पीड़िता का कहना है कि फैसला न करने पर अब उसका पति भी उस पर फैसला करने का दबाव बना रहा है। उसने पति से भी फैसला करने से इंकार कर दिया तो पति ने पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया।


