हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) एक महिला को ठगों ने बेटों की मौत का भय दिखाकर हजारों रुपये के आभूषण और ढाई हजार रुपये ठग कर फरार हो गए। पीड़ित कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के राजीव विहार भैरो मंदिर के सामने की निवासी मुन्नी देवी सोमवार को बस में सवार होकर दिल्ली से वापस लौटी थी। जैसे ही वह भैरो मंदिर के पास पहुंची तो तीन लोगों ने उसे बातों में लगा लिया। आरोपियों ने वृद्धा के बेटों की मौत का भय दिखाते हुए कहा कि उनका एक बेटा मर जाएगा और कागज में आग लगाकर दिखाई।

आरोपियों ने पीड़िता से पूछा कि उनके पास कितने रुपये हैं तो उन्होंने बताया कि 2500 रुपये हैं। आरोपियों ने उनकी दो सोने की अंगूठी को पर्स में रखवा ली। इससे पहले वह कुछ समझ पाते आरोपी पर्स और नगदी लेकर फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ और परिजन को जानकारी दी। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/d226