पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) कार्ड बदलकर एक महिला के खाते से 66 हजार रुपये की रकम निकालने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

sunsilk

जानकारी के मुताबिक ग्राम खेड़ा निवासी नेहा कश्यप में बताया कि एक जनवरी को वह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव खेड़ा के पीएनबी बैंक के एटीएम से रुपये निकलने गई थी। जब वह एटीएम से रुपये निकाल रही थी उसी दौरान तीन युवक उसके पीछे आकर खड़े हो गए। इसी दौरान उन्होंने एटीएम पिन देखकर उसका कार्ड बदल लिया, जिसके बारे में उसे पता भी नहीं चला। दो दिन बाद बैंक से जानकारी मिली कि खाते से 66 हजार रुपए निकाले गए है।

थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले को दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

68 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/8h7k