
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शनिवार की दोपहर दिनदहाड़े एक महिला ठगों का शिकार बन गई। बाइक सवार तीन लोगों ने महिला से हजारों की नगदी व कुंडल को ठग फरार हो गए। पीड़ित महिला ने पुलिस को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक गुलावठी निवासी महिला समीरन की बेटी का विवाह मोहल्ला शिवाजी नगर में हुआ था। शनिवार को वह अपनी बेटी से मिलने आ रही थी। जब वह ई रिक्शा से नगर पालिका के समीप उतरी तो इसी दौरान वहां बाइक सवार तीन युवक आये और उसे अपनी बातों में उलझाकर अपने साथ सूनसान स्थान की तरफ ले गए जहां उन्होंने उससे छह हजार रुपये और कान के सोने के कुंडल ठग लिए और मौके से फरार हो गए।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि महिला को झांसे में लेकर ठगी की गई है, तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

