पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) किसानों व राहगीरों को रजवाहे की नाली में अर्धनग्न अवस्था मे एक युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों तक पहुँची तो शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होनी शुरू हो गई। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त गांव हिंडालपुर निवासी 40 वर्षीय धर्मी तोमर के रूप में की तो वही मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मदापुर के जंगलों में रविवार की सुबह अपने खेतों में काम करने जा रहे किसानो व राहगीरों ने मदापुर के रजवाहे की नाली में एक युवक का शव पड़ा देखा। और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त गांव हिंडालपुर निवासी 40 वर्षीय धर्मी तोमर के रूप में की। धर्मी की मौत की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने हत्या का आरोप लगाया।


पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त गांव हिंडालपुर निवासी 40 वर्षीय धर्मी तोमर के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/eq3d