
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) दर्जनों कार टैक्सी चालक मासिक पास बनाये जाने की मांग को लेकर छिजारसी टोल प्लाजा पर पंहुचे ओर धरने पर बैठ गए। चालकों के द्वारा बीच सड़क पर बैठने से देखते ही देखते टोल प्लाजा पर जाम लगना शुरू हो गया। धरने की सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने चालकों को समझा बुझाकर शांत किया ओर धरना समाप्त कराया।

जानकारी के मुताबिक पिलखुवा, खेड़ा, छिजारसी समेत आसपास गांवों के टैक्सी चालक मंगलवार को एकत्र होकर टोल प्लाजा पर पहुंचे और हापुड़ से गाजियाबाद की तरफ जाने वाले लाइन संख्या 17 में धरना देकर बैठक गए। देखते ही देखते टोल प्लाजा पर जाम लगना शुरू हो गया।

चालकों का कहना है कि पूर्व में टोल प्लाजा का संचालन करने वाले कंपनी ने उनकी कार के लोकल पास बनाए थे, जिन्हें वर्तमान में टोल प्लाजा का संचालन करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने निरस्त कर दिया है। वह पूर्व की भांति कारों का लोकल मासिक पास बनवाना चाहते हैं, लेकिन टोल कर्मचारी द्वारा नहीं बनाया जा रहे हैं। इसी के चलते वह टोल प्लाजा पर धरना देकर बैठे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालकों को समझा बुझाकर धरने को समाप्त करा दिया।


