
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) बीती रात अपने घर लौट रहे ई रिक्शा चालक के साथ बड़ौदा हिन्द्वान के मार्ग पर गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपित युवक छह सौ रूपए की नकदी भी छीन कर ले गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़ौदा हिन्द्वान के किशन ई रिक्शा चलाकर अपने घर का पालन पोषण करता है। पीड़ित किशन ने बताया कि सोमवार की रात्रि को जब वह ई-रिक्शा लेकर घर की ओर आ रहे थे। तो मार्ग में कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौज करते हुए उनके साथ जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित का आरोप है कि हमलावर युवक उनकी जेब से छह सो रुपए की नकदी छीन कर ले गए।

कोतवाली प्रभारी प्रभाकर का कहना है तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
