पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) थाना कपूरपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ दबंग लोगों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।

दर्ज किए गए मुकदमे के अनुसार पंकज कुमार ने अपने गांव के ही रहने वाले गोपाल और जितेंद्र से तीन माह पूर्व किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। इसके बाद दोनों आरोपित उसके साथ रंजिश मानने लगे थे। 30 अगस्त को दोनों आरोपितों ने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।

एक दिन पूर्व ही पीड़ित ने दोनों आरोपितों के खिलाफ कपूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 7 अक्टूबर को एक बार फिर दोनों आरोपित सपनावत में स्थित पीड़ित की दुकान के अंदर घुस आए और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। पीड़ित ने मंगलवार को गोपाल, जितेंद्र और जय किशन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उचित कार्रवाई की जा रही है।
