धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
सपनावत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगया गया। जहां करीब 28 रोगियों की जांच कर उन्हें दवा व परामर्श दिया गया।


सपनावत सीएचसी परिसर में कार्यक्रम का हापुड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील त्यागी व सीएचसी प्रभारी डा. रोहित मनोहर सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस दौरान सीएमओ डॉप सुनील त्यागी ने कहा कि मानसिक बीमारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर ऐसे रोगियों का इलाज जरूरी है जिन्हें मानसिक रोग में नीद ना आना, देर से नीद आना, चिंता, घबराहट होना, लडाई, झगडे, गाली गलोच करना ,बुद्धि का विकास कम होना। सीएचसी प्रभारी डॉ0 रोहित मनोहर सिंह ने बताया कि जीवन को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए दूसरों से तुलना नहीं करें बल्कि खुद को संतुष्ट रखें।


कार्यक्रम में डॉ0 रोहित मनोहर सिंह अधीक्षक, डॉ0 प्रेरणा श्रीवास्तव, डॉ0 शाजिद खान, डॉ0 गौरव चोरसीया, डॉ0 अनिल पाल,स्टाफ नर्स रजनी रानी, दीपक तोमर, संतोष भारती, अमर प्रताप ऊर्फ पिंटू, विकास कुमार आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/r1q4