
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके परिजनों को सूचना दी जिसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर एक व्यक्ति भरत सिंह पुत्र रामचंद्र उम्र 52 वर्ष निवासी कसतला कासमाबाद थाना पिलखुवा ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस के मुताबिक बताया जाता है कि मृतक पशुओं के लिए चारा लेने जा रहा था उसी दौरान निजामपुर फाटक के समीप वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया ओर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मृतक की शिनाख्त भरत सिंह निवासी कसतला कासमाबाद के रूप में की ओर उसके परिजनों को सूचना दी। इसके उपरांत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

