पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) श्री रामलीला समिति द्वारा नगर में निकाली जा रही शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ रेलवे रोड से प्रारंभ हुई। जिसमें हनुमान जी से सीता का मिलन ,लंका दहन, विभीषण जी का राम जी मिलन की बड़ी ही सुंदर झांकियां निकाली गई। शोभा यात्रा मंडी रेलवे रोड से जवाहर बाजार, गांधी बाजार होते हुए रामलीला मैदान पहुंची।

sunsilk

मेला अधिकारी अखिलेश मित्तल ने बताया कि आज मंच पर वृंदावन से आए स्वामी बृज किशोर शर्मा के कलाकारों द्वारा हनुमान जी का सीता जी से मिलन, विभीषण राम जी से मिले और उनकी शरण में गए। उसके बाद हनुमान जी द्वारा लंका का दहन किया गया। आज की राम आरती में क्षेत्रीय सांसद अतुल गर्ग एवं नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल ने राम आरती की तथा सेवा भारती एवं बालाजी संकीर्तन मंडल राम जी आरती की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति संजीवनी बूटी की शोभा यात्रा मंच पर दिखाई जाएगी।

इस मौके पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोयल, मंत्री संदीप जिंदल, उपमंत्री पंकज मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य सुनील गोयल, आशीष मित्तल, वीरेंद्र गुप्ता, सुभाष चंद्र गोयल, नवनीत मित्तल, पवन सिंघल, तरंग मित्तल तथा सहयोगी के रूप में केशव शर्मा, नीरज बाजार, उदित गुप्ता, प्रशांत गोयल, विपिन कुमार, प्रेम प्रकाश शर्मा, राहुल मित्तल, मनोज मित्तल, पराग मित्तल, अंकुर मित्तल, रजत मित्तल, अमित मित्तल, विजयपाल रोहिल्ला, मोहित गुप्ता, प्रवीण गर्ग, स्वीकार मित्तल, अश्विनी कुमार,अमित टांक आदि सदस्यों ने शोभायात्रा की व्यवस्था में सहयोग किया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/pnq9