पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़)

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 प्रवीण तोगड़िया 17 दिसंबर को हापुड़ जिले के नगर पिलखुवा आएंगे। जिसको लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया।

आयोजित बैठक में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश महामंत्री गौरव राघव ने बताया कि 17 दिसंबर को डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया  पिलखुवा में आयोजित किये जा रहे कुंभ आमंत्रण सभा के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे उसके पश्चात उनके छिद्दापुरी आवास पर रात्रि में विश्राम करेंगे।

sunsilk

इस दौरान में कार्यकर्ताओं के साथ अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष कुंभ की तैयारीयों को लेकर चर्चा करेंगे।

इसके अलावा वह चिकित्सकों, व्यापारियों और नगर के संभ्रांत व्यक्तियों से कुंभ विषय पर और हिंदू समाज के विषय पर चर्चा एवं वार्ता करेंगे।

 बैठक में पवन तोमर जिला अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद हापुड, जसवीर जिला उपाध्यक्ष, पंकज गिरी जिला महामंत्री, योगेंद्र तोमर जिला मंत्री, निमित कपूर नगर अध्यक्ष, अजय कश्यप तहसील अध्यक्ष, देवेंद्र सेन ब्लॉक उपाध्यक्ष, दीपक तोमर नगर उपाध्यक्ष, राजकुमार चौहान नगर महामंत्री सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/20ah