
धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) टाइल्स पत्थर की दुकान में घुसकर चोरों द्वारा इन्वेंटर बैटरा सहित हजारों रुपये की चोरी कर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम कपूरपुर के निवासी फिरोज ने बताया कि समाना मोड़ पर वह टाइल्स पत्थर की दुकान करता है। बुधवार की रात को करीब आठ बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह दुकान के बाहर का ताला टूटा देख फिरोज के होश उड़ गए। चोरों ने इन्वर्टर बेट्रा, गल्ले में रखे 25 हजार रुपये नगदी और सीसीटीवी कैमरा की हार्ड डिस्क चोरी को कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

