पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) गुरुवार को सहायक कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बालियान व एसएसआई इजहारुल इस्लाम के नेतृत्व में कोतवाली पिलखुवा के प्रांगण में ग्रामीणों व नागरिको के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

sunsilk

बैठक के दौरान सहायक कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बालियान ने कहा कि शांति समिति का मकसद आपस में सद्भावना बनाने और गांवों में होने वाले आपसी झगड़ों में समझौता कराना होता है। जिससे आपस मे आपसी भाईचारा बना रहे और कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति को किसी भी धर्म, जाति पर कोई भी अभद्र टिप्पणी न करें।

एसएसआई इजहारुल इस्लाम ने कहा कि अगर आपके आसपास असामाजिक तत्वों का अंदेशा होता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस आपकी मित्र बनकर आपके सेवा में सदैव तत्पर है।

उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए व्यवस्था बिगाड़ने वालो पर सख्त करवाई करने की बात कही। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ साथ नगर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/sqzu