फ़ॉक्सलेन न्यूज़। नैशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने 7वीं की सोशल साइंस की किताब प्रकाशित कर दी है। इस नई एनसीईआरटी बुक में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसमें से मुगल काल और दिल्ली सल्तनत से जुड़े चैप्टर हटा दिए गए हैं। अब सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में सातवीं कक्षा में बच्चों को भारतीय राजवंश, महाकुंभ, मेक इन इंडिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं के बारे में पढ़ाया जाएगा।


इतना ही नहीं, इस किताब में भारत सरकार की कई पहल भी शामिल की गई हैं। जैसे- अटल टनल प्रोजेक्ट, चार धाम यात्रा, शक्ति पीठ की यात्रा, ज्योतिर्लिंग की यात्रा और अन्य। इन यात्राओं के जरिए ये बताया गया है कि कैसे तीर्थयात्राओं से भूमि पवित्र होती है। अन्य धर्मों की धार्मिक यात्राओं को भी शामिल किया गया है।

कोविड महामारी के दौरान NCERT की किताबों का कंटेंट कम किया गया था। तब मुगल शासकों के बारे में पढ़ाए जाने वाले कंटेंट हटाए गए थे। हाल ही में आई सोशल साइंस की नई किताब ‘Exploring Society: India and Beyond’ में मगध, मौर्य, शुंग और सातवाहन जैसे प्राचीन भारतीय राजवंशों पर नए चैप्टर हैं।

NCERT के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ‘जितनी भी नई एनसीईआरटी की किताबें आ रही हैं, उनको राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) और नैशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF 2023) के आधार पर तैयार किया जा रहा है।’

उन्होंने कहा कि ‘7वीं क्लास की सोशल साइंस की बात है तो अभी एक ही पार्ट आया है और दूसरा पार्ट आना बाकी है। सीबीएसई क्लास 7 में एनसीईआरटी सोशल साइंस की 3 किताबें होती थीं। लेकिन अब सोशल साइंस की एक ही किताब है, जिसके दो पार्ट हैं। दूसरे पार्ट का इंतजार किए बिना इस तरह की तुलना ठीक नहीं है।’

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/otzd