
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) भारतीय किसान संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुँचकर हंगामा किया। इस दौरान संगठन के लोगो ने अपनी मांग करते हुए टोल प्लाजा के मैनेजर को ज्ञापन भी सौंपा।

मंगलवार की सुबह किसान संगठन के जिला अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता छिजारसी टोल प्लाजा पंहुचे। उन्होंने हंगामा करते हुए कहा कि फ़ास्ट टैग में पैसे न होने की वजह से वाहन स्वामियों से डबल चार्ज वसूला जा रहा है। जो कि डबल चार्ज वसूलना गलत है। वाहन धारकों से फास्ट टैग के जितना ही चार्ज वसूला जाएं।

संगठन के कार्यकर्ताओं ने छिजारसी टोल प्लाजा के मैनेजर को ज्ञापन सौंपकर मांगो को पूरा कराने का आग्रह किया। वही संगठन द्वारा हंगामा के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।


