
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) किसान यूनियन संगठन के दर्जनों कार्यकर्त्ताओं ने एकत्रित होकर ऊर्जा निगम के जिंदल नगर बिजली घर का घेराव किया।
संगठन के प्रदेश महासचिव ब्रह्म सिंह राणा ने बताया कि गांव मसोता में स्थित हाइटेंशन लाइन मंदिर के ऊपर से जा रही थी जिसको हटाने के लिए गांव के लोगो द्वारा कई बार लिखित व मौखिक में शिकायत की गई लेकिन हाईटेंशन लाइन को नही हटाया गया।

महाशिवरात्रि के दिन प्रदीप तोमर की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इसके बावजूद भी सम्बंधित अधिकारी लापरवाह बने हुए है। किसान संगठन द्वारा बिजली घर का घेराव करने की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने संगठन की मांगो को सुना उन्होंने मृतक के परिवार को साढ़े सात लख रुपए, हाइटेंशन लाइन को मंदिर से हटाने व दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही ओर अन्य मांगों के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता कर 20 अगस्त का समय मांगा। संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह समय से मांगे पूरी नहीं हुई तो संगठन विशाल धरना करेगा।
इस अवसर पर,जिला पंचायत सदस्य पति सुरेश तोमर, आशु तोमर, महेश सिंह, राकेश कुमार, असगर ,वकील अहमद, सौरभ तोमर आदि दर्जनों किसान धरने में शामिल रहे।
