पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) रविवार को किसान संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता और ग्रामीण एकत्रित होकर छिजारसी बिजली घर पंहुचे और उन्होंने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान दो घंटे तक बिजली घर की बिजली को शट डाउन भी कर दिया। जिससे कारण बिजली घर से जुड़े क्षेत्र की बिजली गुल रही।


एकत्रित किसानों और ग्रामीणों का आरोप है कि आसपास के 20 गांवों की बिजली बंद है। बिजली घर मे हंगामे की सूचना पाकर ऊर्जा निगम के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुँचे। और उनकी समस्याओं को सुना।


ग्राम गालंद के प्रधान संजय कोरी ने बताया कि बिना किसी सूचना के क्षेत्र के तकरीबन 20 गांव गालंद, हिंडालपुर, मसौता, लाखन, देहरा, मदापुर, मसूरी सहित विद्युत आपूर्ति बिना कोई सूचना दिए बंद कर दी गई है। तो वही गर्मी से लोग बेहाल है और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

संगठन के प्रदेश महासचिव ब्रहम सिंह राणा ने बताया कि रविवार को दो घंटे का शटडाउन लेकर संगठन और ग्रामीणों ने बिजली घर पर धरना देकर विद्युत आपूर्ति को बंद किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समस्या का अगर समाधान नहीं किया गया तो छह सितंबर को जिंदल नगर बिजली घर पर चक्का जाम किया जाएगा।
इस अवसर पर आशु तोमर, गौरव शर्मा, मनजीत, रंजीत, योगेश, नीरज, कृष्ण, राहुल चौहान, मदन, आकाश, मोहित आदि मौजूद रहें।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/snpa