पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था हिन्दी साहित्य भारती द्वारा नगर के प्रेमवती मारवाड़ इंटर कॉलेज में प्रदेश अध्यक्ष प्रो. वागीश दिनकर के सौजन्य से मासिक कार्यशाला व काव्य गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि अशोक मैत्रेय के सानिध्य में किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि राज चैतन्य राज ने तथा संचालन जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी ने किया।

काव्य गोष्ठी का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर प्रचारक विपिन अग्रवाल ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवल्लित कर किया।सरस्वती वंदना प्रो. वागीश दिनकर ने पढ़ा –ध्यान रखो बलहीन व्यक्ति का कोई मित्र नहीं होता है। चूहें तक मनमानी करते जब केहरी पड़ा सोता है।

वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि डा. अशोक मैत्रेय ने पढ़ा कंधे पर सबके दिखे, जहर बुझे अब तीर!किन राहों पर चल पड़े, राजा रंक फ़क़ीर। कवि डा. सतीश वर्धन ने पढ़ा मदमस्त महीना सावन का कलियों ने ली अंगड़ाई है।मकरंद चूसने को व्याकुल भंवरों पर मस्ती छाई है।
इस अवसर पर आशीष भारद्वाज, प्रभात कुमार प्रभात, तरुण त्यागी, सौरभ राणा, प्रशान्त कुमार, कपिल वीर सिंह, दिव्यांश दिव्य, सचिन सागर आदि उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/bnez