बुलंदशहर। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) रविवार की रात टूंडला से तुगलकाबाद जा रही मालगाडी के दो खाली डब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डिब्बे के पटरी से उतरने से रेलवे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पंहुचकर रेलवे कर्मी मेंटिनेंस कार्य करने में जुटे गए हैं। हालांकि डब्बे किन कारण से उतरे इसकी अभी स्पष्ट जानकारी रेलवे द्वारा नहीं दी गई है। रेलवे के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर टूंडला से 20 डिब्बे वाली मालगाड़ी रविवार की रात को तुगलकाबाद जाने के लिए निकली थी। जिसमें 16 डिब्बे लोडेड और चार डिब्बे खाली थे। जब मालगाड़ी खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन के समीप 12:40 बजे पहुंची तो इसी दौरान मालगाड़ी के दो खाली डब्बे में पटरी से उतर गए।


प्रेशर ना आने पर गार्ड को इसकी जानकारी हुई। जिस पर गार्ड ने उतर कर देखा तो मालगाड़ी के दो डिब्बे उतरे हुए थे। जिसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई। जानकारी होने पर रेलवे की तकनीकी टीम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने जांच पड़ताल करते हुए उतरे दोनों डब्बों को पटरी पर लाने की तैयारी शुरू करा दी।


अधिकारियों का कहना है कि मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतरने का स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका है जांच की जा रही है जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/qdsv