
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर में खुले प्लॉट व सड़को के किनारो पर जगह जगह लग रहे कूड़े के ढेर से लोग परेशान है। बार बार शिकायत के बाद भी नगर पालिका इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिससे लोगो मे पालिका के विरुद्ध रोष पनप रहा है। लोगो का कहना है कि आम लोगो के साथ साथ पालिका कर्मचारी भी कूड़ा खुले में डाल रहे है। कूड़े के ढेर से निकलने वाली दुर्गंध के कारण आसपास के लोगों व राहगीरों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।


नगर के मोहल्ला प्रहलाद नगर में एक कालेज के समीप सड़क किनारे खुले में कूड़े का ढेर लगा हुआ है। वहां रहने वाले सतेंद्र ,करन ,गौरव ने बताया कि दिन निकलते से पूर्व ही आम लोगों द्वारा खुले में कूड़ा डालना शुरू हो जाता है और दिन निकलते ही मौके पर काफी मात्रा में कूड़ा एकत्रित हो जाता है।

कूड़े के ढेर से निकलने वाली दुर्गंध के कारण आवागमन के दौरान राहगीरों को मुंह पर कपड़ा ढांप कर निकलना पड़ता है। यहीं नहीं नगर पालिका के कुछ कर्मचारी गलियों से कूड़ा एकत्र कर यहां कूड़ा डाल जाते है। लोगो ने नगर पालिका से अपील की है कि जहां पर कूड़े का ढेर पड़ता है वहां पर पालिका एक कूड़ेदान की व्यवस्था कर दी जाएं तो समस्या का समाधान हो सकता है।
