
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) युवा कल्याण विभाग व भविष्य पब्लिक स्कूल के तत्वधान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य शिखा तोमर व सुरेश तोमर , स्कूल की संस्थापक वीना चौहान द्वारा किया गया। वशिष्ठ अतिथि के रूप में युवा कल्याण अधिकारी प्रियंका चौधरी उपस्थित रही।


स्कूल की डायरेक्टर अपर्णा चौहान ने इस मौके पर कहा कि खेल आपको चरित्र सिखाता है। यह आपको नियमों के अनुसार खेलना सिखाता है। यह आपको यह जानना सिखाता है कि जीतना और हारना कैसा लगता है। यह आपको जीवन के बारे में सिखाता है।
इस दौरान सुरेश तोमर ने कहा कि खेल हम सबके लिए बहुत उपयोगी है हमें खेल को अपने जीवन में रोजाना खेलना बहुत जरूरी है।


सम्राट प्रथ्वी शुटिंग रेंज के कोच शहबाज खान द्वारा जनपद के अनेकों स्कूल के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाया।
इस मौके पर शक्ति चौहान मैनेजर भविष्य पब्लिक स्कूल, सौरभ तोमर, अंजुम खान, छ्मा भारद्वाज, स्वाति शर्मा, सृष्टि गोयल ,प्रदीप रावत, राहुल तोमर, शालू शर्मा, काजल, डॉली शर्मा, शाहिमा सैफी, राधा तेवतिया, हिमानी तेवतिया ,फोजिया ,छवि, मुकेश तोमर, अंकित तोमर, हरिओम राणा ,आकाश चौधरी, मोहित चौधरी ,नितिन रावत, मनीष, योगेश बोध, अर्पिता आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
