
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) न्याय पंचायत दहपा के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिखेड़ा विकासखंड धौलाना में मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन वार्ड 16 की जिला पंचायत सदस्य शिखा तोमर व उनके पति सुरेश तोमर ने किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य शिखा तोमर ने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में जितने भी स्कूल के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास मैं खेलकूद बहुत आवश्यक है। ताकि वे अपने ग्राम जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

प्रतियोगिता के अंत मे शिखा तोमर तथा सुरेश तोमर के द्वारा विजेता बच्चो को मैडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे देविन्दर शिशौदिया, सत्येंद्र सिसोदिया, शशी सक्सैना, अनिता सत्या, निमिषा सिंगल, ममता रानी, अजूलता, दीपिका, संगीता पाठक, ज्योति रानी, बबीता, रेनू चौधरी, सूरजपाल, हामिद अली, मुर्शिद अली, देविन्दर तोमर, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

