पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारातियों और ग्रामीणों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में छह लोग घायल हो गए। दो वाहनों को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है। इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

sunsilk

जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को जिला गाजियाबाद के गांव महरौली से कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद में बारात आई थी। चढ़त के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारातियों और ग्रामीणों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा दिया था। कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोग हाथ में लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए। जिसमें दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए।

इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पबला रोड स्थित स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिए। दोनों पक्षों के लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि डीजे पर गाना बजाने को लेकर मारपीट हुई थी। तहरीरों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

88 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/eydn