
बच्चों की प्रथम पाठशाला उसका घर होता है: डॉ0 निशा गर्ग
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षिकाओं ने मिलकर महाविद्यालय में पौधारोपण किया। तो वही शिक्षक दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब द्वारा समस्त शिक्षिकाओं और शिक्षक बनी छात्राओं का सम्मान किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर निशा गर्ग ने कहा कि छात्राएं अपने जीवन में अनुशासित रहकर यदि अपना काम करें तो उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। उन्होंने बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली छात्राओं का भी स्वागत तथा उनका अभिनंदन किया और उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला उसका घर होता है और माता-पिता उसके प्रथम शिक्षक होते हैं। यदि घर में माता-पिता द्वारा उसकी नींव मजबूत कर दी जाए तो वह आगे चलकर देश का श्रेष्ठ नागरिक बन सकता है।


इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव प्रेमचंद गुप्ता, इनर व्हील क्लब की पूर्व प्रेजिडेंट और संस्थापिका आशा गुप्ता ,प्रेसिडेंट नीरा कंसल, यशोदा अग्रवाल, मंजू शरण आदि सदस्य उपस्थित रहे। तो वही डॉक्टर शशी शर्मा, डॉक्टर मंजू जैन ,डॉक्टर प्रीति कौशिक ,डॉक्टर चेतना तायल ,स्वर्णालता, अर्चना यादव ,कुमारी शिवानी, कुमारी प्रिया, कुमारी वंशिका, प्रवेश ,ललित, इसरार ,पवन, मंजू आदि उपस्थित रहे।
