
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सोमवार को भारत विकास परिषद पिलखुवा विकास रत्न शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के छठे दिन नगर के केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर निशा गर्ग का अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया। शिविर में करीब 150 छात्राओं की हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर निशा गर्ग ने कहा कि छात्राओं को यह पता ही नहीं था कि उनका हीमोग्लोबिन कितना है। उन्होंने छात्रों को योग और पौष्टिक भोजन लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य यदि सही है तो मानसिक स्वास्थ्य भी सही होगा। हम सभी को घर में सब्जी बनाते समय लोहे की कढ़ाई का इस्तेमाल करना चाहिए और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन अधिक करना चाहिए।

इस अवसर पर शाखा से विपिन अग्रवाल, सतीश गोयल ,पवन मांगलिक, राकेश सिंघल ,राधेश्याम गोयल, विशन दयाल गोयल ,सुशील अग्रवाल ,सतीश वर्धन, यशोदा अग्रवाल ,लक्ष्मी मित्तल तथा महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


