
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) छिजारसी टोल प्लाजा के समीप एक कैंटर लूटकांड का खुलासा करते हुए पिलखुवा पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया और लूटा गया कैंटर एवं घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की है।

सोमवार को हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा स्तुति सिंह के नेतृत्व में पिलखुवा पुलिस ने बहुत ही कम समय मे घटना का खुलासा करते हुए 6 बदमाश बुलन्दशहर निवासी
प्रदीप ,अनिल, संदीप , प्रदीप ,महावीर व गौरव को गिरफ्तार किया गया है, ओर इनके कब्जे से लूटा गया कैंटर एवं घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद हुई है।

आपको बता दें कि शनिवार की देर रात पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा के पास ने बदमाश मुरादाबाद निवासी का ट्रक लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने चालक की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया ओर बदमाशों की तलाश में जुट गई।

