पिलखुवा। ( फ़ॉक्सलेन न्यूज़) हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्थान के मार्गदर्शक व वरिष्ठ कवि एवम साहित्यकार अशोक गोयल ने बताया कि देश में सर्वाधिक कवि सम्मेलनो को आयोजित करने वाली संस्था हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था ने सात अगस्त से पन्द्रह अगस्त तक संपूर्ण भारत में जश्ने आजादी का बिगुल बजाया है। इस जश्ने आजादी के यज्ञ में देश भर से सैकडों कवियों अपनी पवित्र आहुति से देश के वीर सपूतों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी व देश भक्ति से औत प्रौत कविता ,गजल आदि से संपूर्ण पटल को झंकृत कर दिया। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम आज की शाम देश के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।


इस मौके पर विशिष्ट अतिथि शिवनाथ सिंह शिव, प्रियंका भूतड़ा, डॉ0 ओमकार साहू मृदुल, तीर्थ देव शर्मा, दया राम, वरिष्ठ गीतकार प्रकाश परासर, रवेंद्र पाल सिंह, देवी प्रसाद पाण्डेय, ईश्वर चंद्र जायसवाल, रमेश चंद्र यादव, दिलीप कुमार शर्मा, राजेश शर्मा, शिखा पाण्डेय, संजुला सिंह, डिकेश्वर साहू, रुचि ग्रोवर आदि अनेक कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/5wcp