
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शासन के निर्देश मिलने के बाद पुलिस प्रशासन कावड़ सुरक्षा में अपनी ओर से कोई कसर नही छोड़ रही है। पुलिस के आलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में समय समय पर कावड़ियों की सेवा के लिए लगे शिविरों व मंदिरों का निरक्षण कर रहे है। ओर कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के प्रयास में जुटे हुए है। वही पुलिस शिवा भक्तों की सुरक्षा के साथ के साथ कावड़ियों की सेवा मे भी जुटी हुई है। इस शिवरात्रि पर पुलिस का एक नया अंदाज भी देखने को मिल रहा है।

हरिद्वार से चलकर नंगे पांव पैदल पैदल कावड़ ला रहे शिवभक्तों की सेवा हेतु श्रद्धालुओं द्वारा पिलखुवा क्षेत्र के अनेक स्थानो पर शिविर व भंडारों का आयोजन किया गया है। शिव भक्तों को शिविरों में समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। वही दूसरी ओर कावड़ ला रहे शिवभक्तों की सुरक्षा में कोई चूक न हो और क्षेत्र में शांतिपूर्ण कावड़ यात्रा का समापन हो इसके लिए पिलखुवा पुलिस के कर्मी दिन रात अपने कर्तव्य को निभा रहे है।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा क्षेत्र में लगे शिविरों व मंदिर जाने वाले रास्तो का समय समय पर लगातार निरीक्षण करते हुए नजर आ रहे है। मंदिरों को जाने वाले रास्तों पर पुलिस बल तैनात किया गया है और नगर के मुख्य मार्गो पर भी पुलिस बल तैनात है।

थाना प्रभारी ने बताया कि कावड़ ला रहे शिवभक्तों की सुरक्षा व कावण यात्रा का क्षेत्र में सकुशल समापन हो इसके लिए आला अधिकारियों द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की अनुकंपा अपरंपार है। हम भी शिव की आराधना करते है।
