
गाज़ियाबाद। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कावड़ लेकर आ रहे कावड़ियों के एक गुट में से एक कावड़िये को एक कार की हल्की सी साइड लगने पर कावड़ियों के गुट ने अपनी नाराजगी जताते हुए जमकर बवाल काटा।इस दौरान उन्होंने रोड को भी जाम कर दिया और कार चालक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने कावड़ियों के गुट को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया और कार चालक को हिरासत में लिया। वही पूरी घटनाक्रम को देख रहे एकत्रित लोगो मे से किसी एक नए पूरे मामले की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर डाल दी जिसके बाद वायरल वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस कमिश्नरेट ग्रामीण जोन के मुरादनगर थानाक्षेत्र रावली रोड स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज के सामने से कावड़ लेकर गुजर रहे थे उसी दौरान एक कांवड़िए की कार की मामूली सी टक्कर लग गई। हालांकि, कांवड़िए को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, आरोप हैं कि कांवड़िए की कावड़ जमीन पर हल्की सी टच हो गई। जिसके बाद कांवड़िए ने कावड़ को खंडित मान लिया और फिर कावड़ियों की टोली ने अपनी नाराजगी जताते हुए कार को चारों ओर से घेर लिया।

इसके बाद कांवड़ियां कार की छत के ऊपर चढ़ गए तथा कार पर चारों ओर से डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं, गुस्साए कांवड़ियों ने कार चालक को बुरी तरह कार से खींच व घसीट कर बाहर निकाल लिया और फिर उसके साथ बड़ी मार-पीट करनी शुरू कर दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कार चालक की जान बचाई तथा मौके पर मौजूद कांवड़ियों को समझा बूझकर जाम को खुलवाया।
गौरतलब हैं कि मौकेपर मौजूद कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया