
गाजियाबाद। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) भोले बाबा का सबसे प्रिय मास श्रावण की शुरूआत हो चुकी हैं। सभी भोले भक्त पवित्र गंगा जल गौमुख और हरिद्वार से लेकर भोले बाबा को जलाभिषेक करने के लिये पैदल यात्रा पर चल रहे है। उनकी इस कठिन भक्ति को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन भारत की टीम ने मुख्य मार्ग मुराद नगर जिला गाजियाबाद में कांवड भक्तों के लिए एक शिविर का आयोजन किया है।

इस शिविर के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन भारत की टीम से दीपक कुमार शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीरज मित्तल कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष, चांदवीर चौधरी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, मुरादनगर टीम से आदेश सोनी कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष, मनोज शर्मा मंडल अध्यक्ष, संजय पाल नगर अध्यक्ष मुरादनगर, धीरेन्द्र पाल सिंह चौहान नगर अध्यक्ष पिलखुवा, तरूण कुमार वंसल नगर उपाध्यक्ष पिलखुवा, मोनू पाल, आनंद शर्मा, मोहित चौधरी, विजेंद्र शर्मा, अजय त्यागी आदि सभी कार्य कारिणी सदस्यों के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को फाउंडेशन की कार्यप्रणाली के अन्तर्गत सभी को अवगत कराया और इस शिविर को लगाने का उद्देश्य भी बताया।
