
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज) नगर के केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बीए और बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रों का विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम मनाया गया। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल बीए तृतीय वर्ष की कशिश फर्स्ट रनरअप, मोनिका राज सेकंड रनरअप, अंशिका त्यागी रही। महाविद्यालय के सचिव प्रेम कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी आशा गुप्ता ने नकदी पुरुस्कार के रूप में तीनों छात्रों को प्रदान की गई और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर निशा गर्ग, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शशि शर्मा, डॉ. मंजू जैन, डॉक्टर प्रीति कौशिक ने तीनों छात्राओं को ताज पहनाया।

कार्यक्रम का संचालन बीकॉम की श्रेया और बीए की खुशी ने किया। छात्रों ने नृत्य संगीत के माध्यम से रंग भर दिया। महाविद्यालय की ओर से बच्चों को प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के लिए कई पुरस्कार भी ए कशिश, मीत, सारिका सबा, अंशिका बीकॉम की प्रियांशी सोम और मुस्कान को प्रदान किये गए।
