धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) तहसील धौलाना क्षेत्रांगत ग्राम सपनावत में सोमवार की रात को गमगीन माहौल में पुत्रों ने परिजन और ग्रामीणों के साथ मिकलर महिला और उसकी पुत्री का दाह संस्कार कर दिया। इस दौरान गांव के हर लोगों की आंखे नम थी।


आपकी बता दें कि ग्राम सपनावत निवासी संजीव राणा अपनी पत्नी प्रेमवती 17 वर्षीय पुत्री पायल, 23 वर्षीय पुत्र रिंकू और 20 वर्षीय पिंटू के साथ रहता था। संजीव नोएडा स्थित एक नर्सरी में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। एक बेटा रिंकू भी परिवार में खर्चें में पिता का हाथ बटवाता है। पुत्री पायल और पिंटू दोनों पढ़ाई कर रहे है। तीन माह पूर्व बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए संजीव ने एक निजी बैंक से तीन लाख रुपये का लोन लिया था। लोन होने के बाद एजेंट ने कमीशन के तौर पर कुछ रुपयों को अपने पास रख लिया था।

आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते संजीव ने बैंक की दो किश्तों को समय पर नहीं दे पाया था। जिसके बाद बैंक के एजेंट आए-दिन उसके घर आकर किश्त जमा करने को लेकर दबाव बनाते थे और घर को नीलाम करने की धमकी देते थे। तगादा के बचने के लिए संजीव अपनी पत्नी प्रेमवती और पायल के साथ नोएडा ससुराल चला गया था। संजय के बेटे रिंकू ने बताया कि घटना वाले दिन भी दो रिकवरी एजेंट घर पर मौजूद थे। किस्त लेने के लिए संजय के आने का इंतजार कर रहे थे। संजय के बेटे रिंकू ने मंगलवार को बताया कि अलीगढ़ से आने पर पापा, मम्मी और छोटी बहन की जैसे ही तबीयत बिगड़ी घर पर मौजूद दोनों रिकवरी एजेंट भाग खड़े हुए।


रविवार को उपचार के दौरान संजीव की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुत्र रिंकू और पिंटू संजीव के शव को गांव लेकर आए और रिश्तेदारों की मदद से अंतिम संस्कार कर दिया था। सोमवार सुबह प्रेमवती और पायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। गांव में सोमवार की देर रात को मां-बेटी का भी नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/1b03