
पिलखुवा। (फॉक्सलेन न्यूज़) कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर यानी आज रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, करवा चौथ का व्रत अखंड सौभाग्य के लिए रखा जाता है। माना जाता है कि इस व्रत को विधिपूर्वक रखने से पति की आयु लंबी होती है। इस व्रत को निर्जला रखा जाता है।

करवा चौथ से पूर्व नगर के बाजारों में शनिवार के दिन खरीदारी करने वालो की अच्छी खासी भीड़ रही। रेलवे रोड, गांधी बाजार, जवाहर बाजार, गुलरू बाबा मंदिर के समीप स्थित दुकानों पर महिलाएं खरीदारी करती हुई नजर आई।
महिलाएं करवा चौथ का लिए विशेष रूप से खरीदारी कर रही है। जिसमे मेहंदी, साड़ियां, ज्वेलरी व साज सज्जा का सामान के अलावा मिठाईयां इत्यादि शामिल है। वही बाजार मे लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस भी समय समय पर राउंड लगाती रही तो वही पुलिस द्वारा भीड़ भाड़ ऐरियों में एंटी रोमियों अभियान भी चलाया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल पर तीन सवारी व संदिग्ध युवकों से पुलिस ने पूछताछ की ओर बेवजह घूम रहे युवकों को सख्त हिदायत देकर वहां से रवाना कर दिया। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस ने भी व्यवस्था बनाने की पूरी हर संभव कोशिश की ताकि जिससे लोगों को परेशानी ना हो।

आपको बता दें कि पिलखुवा का बाजार आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लिए बड़ा बाजार माना जाता है। त्यौहारों व खास मौके पर ग्रामीण क्षेत्र से लोग पिलखुवा के बाजार में खरीदारी करने के लिए आते हैं। वही दूसरी ओर बाजार में खरीद करने वालों की भीड़ को देख दुकानदार भी बहुत खुश हैं।

