
धौलाना। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को तहसील परिसर में धरना देकर मजदूर और किसानों की समस्याएं उठाईं।

किसान मजदूर संगठन के प्रदेश महासचिव ब्रहम सिंह राणा के नेतृत्व में धौलाना तहसील परिसर पहुंचकर जिंदल स्थित आर के बी टैक्सटाईल कंपनी द्वारा मजदूरों के पैसे हड़पने को लेकर मजदूरों के साथ हो रहे उत्पीड़न की समस्याओं से धौलाना एसडीएम लवी त्रिपाठी अवगत कराते हुए समाधान कराने की मांग की है। इस दौरान एसडीएम लवी त्रिपाठी ने किसान संगठन के कार्यकर्ताओं सहित सभी मजदूरों को आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर सभी का हक दिलाया जाएगा।

ज्ञापन के माध्यम से संगठन द्वारा मांग की गई जब तक मजदूरों का पूर्ण भुगतान नहीं हो जाता जब तक कंपनी द्वारा मजदूरों को कंपनी के अंदर जाने से ना रोका जाए और सामान मशीन स्थानांतरण ना किया जाए, नियम अनुसार सभी मजदूरों को उनका नोटिस पे दिलाया जाए। सभी मजदूरों को कंपनी द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाए।
इस दौरान किसान मजदूर संगठन के मेरठ मंडल प्रवक्ता राम अवतार सिसोदिया,डॉ वकील,गफ्फार चौधरी,लईक राणा, महेश शर्मा आदि संगठन सहित अन्ये लोग मौजूद रहे।



