
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद सहित राष्ट्रीय बजरंग दल राष्ट्रीय महिला परिषद, ओजस्विनी संगठन के द्वारा हिंदू बहन बेटी की रक्षा हेतु सामूहिक कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया।

इसी कड़ी में आयोजित हुए कार्यक्रम में हिंदू परिषद के प्रदेश महामंत्री गौरव राघव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कन्या पूजन के अंतर्गत घर में रहने वाला बेटा, पिता, पुरुष बेटी के माथे पर तिलक लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प लेगा और शस्त्र पूजन कर अपने समाज अपने धर्म संस्कृति की रक्षा का संकल्प लेगा।

संगठन के जिलाध्यक्ष पवन तोमर ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से सनातन संस्कृति के मूल्यों का जागरण कर उनकी पुन: स्थापना कर भारत को पुन: विश्व गुरु बनाना है। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार चौहान नगर महामंत्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने किया ।

कार्यक्रम में सरिता राघव, नंदनी चौहान, राखी राघव, संगीता चौहान, दिव्या चौहान, उदयवीर सिंह शिशोदिया, देवेंद्र शर्मा, अनिता देवी, गायत्री अम्मा, सुमित्रा, शिवम चौहान, दिग्विजय, विराट चौहान, ऋतिक राघव, तोशी राघव, संचित राघव, स्तुति राघव, लाला केशव राम सहित 71 कन्याओं का पूजन किया गया।

