
हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) प्रदेश में कल यानी सोमवार को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती मनेगी। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर जनपद हापुड़ में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
आबकारी अधिकारी, विपिन कुमार कुमार ने बताया कि डीएम प्रेरणा शर्मा के आदेश पर 14 अप्रैल को देशी शराब, कंपोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग के थोक एवं फुटकर की दुकानें बंद रहेंगी। यह सभी दुकानें अगले दिन अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगी।
दुकान खोलने पर होगा कड़ा एक्शन
14 अप्रैल यानि सोमवार को भीमराव अंबेडकर जयंती पर शराब की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है, और यदि कहीं से भी दुकान खाेलने की सूचना मिलती है तो अनुज्ञापी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
शराब की दुकानों पर आज बढ़ेगी बिक्री
कल अंबेडकर जयंती को लेकर शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा। ऐसे में दुकान बंदी की एक दिन पहले यानी रविवार को ज्यादा शराब बिक्री होने की संभावना बताई जा रही है। माना जा रहा है कि शराब शौकीन कल बंदी के कारण एक दिन पहले ही शराब खरीद कर रख लेते हैं जिससे उन्हें किसी तरह के समस्या का सामना न करना पड़े।
