
बागपत लोकसभा सांसद ने फीता काटकर किया चैम्पियनशिप का शुभारंभ, निःशुल्क मेडिकल का लगाया शिविर
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) बुधवार को नगर से सटे ग्राम दतेड़ी गेट पर स्थित चौहान गार्डन में स्वर्गवासी पुलकित तेवतिया वर्ल्ड चैंपियन की स्मृति में 48वी जूनियर बालक जोन बी ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि बागपत लोकसभा के सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान , योगेंद्र राठी स्पेस हॉस्पिटल परी चौक ग्रेटर नोएडा और समस्त उपस्थित अतिथियों का पगड़ी व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।


कबड्डी चैंपियनशिप में जॉन बी में हापुड़, बुलंदशहर, नोएडा,गौतमबुद्ध नगर,उन्नाव सहित 12 जिलों की टीम ने हिसा लिया। कबड्डी का पहला मुकाबला गौतमबुद्ध नगर व उन्नाव के टीम के साथ हुआ। वही कबड्डी चैंपियनशिप में भाग ले रहे खिलाड़ियों व आम लोगो के लिए स्पेस हॉस्पिटल के तरफ से नि:शुल्क मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया।

वही दूसरी ओर पिछले एक माह से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे पुनीत तेवतिया, मनोज तेवतिया, पंकज राठी, मनोज सिंह तोमर ,विशाल शर्मा, महेश प्रजापति ,मुकेश तोमर, अर्जुन तेवतिया और मनप्रीत खेरा ने अपना विशेष सहयोग दिया।

