पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) स्वर्गवासी पुलकित तेवतिया वर्ल्ड चैंपियन की स्मृति में दतेड़ी गेट पर स्थित चौहान गार्डन में चल रही दो दिवसीय 48 वी जूनियर बालक जोन बी ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में बुलंदशहर टीम को हराकर मेरठ टीम विजेता बनी।

sunsilk

इस कबड्डी चैंपियनशिप में जॉन बी के कुल 12 जिला की टीम ने हिसा लिया। जिसमे प्रथम विजेता टीम मेरठ, द्वितीय विजेता टीम बुलंदशहर, तृतीय विजेता टीम गौतमबुद्धनगर और चौथी विजेता टीम हापुड़ रही। इस दौरान सभी टीमों को ट्रॉफी व बैग और सॉल देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुनीत तेवतिया, मनोज तेवतिया, पंकज राठी, मनोज सिंह तोमर, विशाल शर्मा, महेश प्रजापति, मनप्रीत खेरा ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/p871