पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) जेएमएसआईटी कोलिज ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए मोटिवेशन और लाइफ स्किल से संबंधित एक सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में जेएमएस वर्ल्ड स्कूल हापुड़ की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि मलिक रही।

sunsilk

संस्थान के ऑडिटोरियम में डॉ0 निधि मलिक व कैंपस मैनेजर डॉ0 गौरव शर्मा ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं को सफलता के लिए आत्म अवलंबन का महत्व, प्रकृति व जीव जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता, आत्म अनुशासन से विश्व स्तरीय गुणों के निर्माण, पारिवारिक संबंधों का पोषण, समय का सदुपयोग, अपने स्वास्थ्य की रक्षा आदि विषयों पर महत्वपूर्ण उद्बोधन दिया।

छात्र-छात्राओं ने भी अपने अनुभव और विचार उत्साह पूर्वक व्यक्त किए। इस प्रकार द्विपक्षीय वार्ता के सुंदर माहौल में विद्यार्थीयों ने अपने सीखने के अनुभव का खूब आनंद लिया तथा डॉक्टर निधि मलिक को पुनः आगमन और ऐसे सेमिनार में मार्गदर्शन करने का निवेदन भी अनेक छात्र-छात्राओं ने किया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/hgch