पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित जेएमएस कोलेज में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया।


इस अवसर पर संस्थान के सचिव डॉ0 हिमांशु सिंहल, निदेशक प्रो0 अनिरुद्ध विश्वास, चीफ एडमिन ऑफिसर पी.के. भारद्वाज, एडमिशन हेड अंकिता चौधरी, शिव शंकर पचौरी, कैंपस मैनेजर डॉ. गौरव शर्मा, और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड मिस तनवी गौर ने सभी प्रोफेसर्स, स्टाफ और छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ, और उसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर अंकुर कुमार के दिशा-निर्देशन में छात्रों ने शानदार पथ संचलन का प्रदर्शन किया।


अपने संबोधन में डॉ0 हिमांशु सिंहल ने कहा कि आज के समय में देशभक्ति का सबसे अच्छा प्रदर्शन अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता लाने के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करने और सभी को अपनी सेवाओं में सर्वोत्तम देने की सलाह दी, जो वर्तमान में राष्ट्र की सबसे बड़ी आवश्यकता है। निदेशक प्रो. (डॉ.) अनिरुद्ध विश्वास ने सभी विभागों को प्रेरित किया कि वे अपने छात्रों के साथ मिलकर तकनीकी नवाचारों पर कार्य करें और देश की प्रगति में भागीदार बनें।


कार्यक्रम में मशहूर कवि विकास त्यागी ने वीर रस की कविताओं से सभा में जोश भर दिया, वहीं करुण रस की कविताओं ने सभी की आंखें नम कर दीं। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार ग्रहण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समारोह में रंग भर दिया, जिसमें भाषण, गायन, नृत्य और नाटिका जैसे कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/6pgm