पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित जेएमएस मसूरी ने टॉप रैंकर छात्र-छात्राओं को शील्ड, मेडल, प्रशस्ति पत्र, और अन्य पुरस्कार प्रदान किए।


कार्यक्रम में सेक्रेटरी डॉ. हिमांशु सिंहल, महानिदेशक प्रो0 डॉ0 सुभाष गौतम, निदेशक प्रो0 डॉ0 अनिरुद्ध विश्वास, और चीफ एडमिन ऑफिसर पीके भारद्वाज ने माता सरस्वती के विग्रह के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर डॉ. गौतम ने कहा कि प्रतिस्पर्धा और अनुष्ठान के समुचित उपयोग से हम विश्व स्तरीय गुणवत्ता संपन्न प्रोफेशनल्स देश को दे सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि संस्थान के रूप में हम सभी अत्याधुनिक सुविधाएं छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प हैं। अपने संदेश में उन्होंने छात्र-छात्राओं को माता-पिता और शिक्षकों के आशीर्वाद के महत्व को समझाया और सफलता के विभिन्न सूत्रों का विस्तार से वर्णन किया।


डॉ. गौतम ने संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट, इंडस्ट्रियल विजिट्स, टेक्निकल प्रोजेक्ट्स कंपटीशन, और डिबेट कंपटीशन की प्रशंसा की। उन्होंने प्रोफेसर्स को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनने का सुझाव दिया और यह भी कहा कि संस्थान के सभी कार्यक्रमों का केंद्र बिंदु विद्यार्थी ही हैं।

टॉप रैंकर्स की सूची में बीबीए प्रथम वर्ष से वंशिका गोयल (76.3 %), प्रीति (74.2 %), अनामिका (71.9 %), टीना सारस्वत (70.4 %) और महक (69.8 %) शामिल हैं। द्वितीय वर्ष में नीति (74.8 %), तान्या चौधरी (72.7 %), लवली (72.5 %), कुमकुम मिश्रा (70.4 %), और शोएब हसन (70.1 %) रैंकर्स रहे। तृतीय वर्ष में राहुल प्रसाद (71.9 %), वंशिका रोहिल्ला (69.1 %), तानिया पाल (65 %), रीना (61.1 %), और मोहम्मद अनस (60.1 %) शीर्ष पांच में स्थान बनाने में सफल रहे।

बीसीए पाठ्यक्रम में प्रथम वर्ष से ऋतिक (80.1 %), प्रथम कदम (77.4 %), अमरनाथ (76.3 %), मोनिका कुमारी (72.2 %), और हर्ष कुमार (71.5 %) टॉप रैंकर्स में शामिल रहे। द्वितीय वर्ष के ऐश्वर्या (82.5 %), निशा राघव (81.3 %), अभिषेक कुमार (80.2 %), प्रभुजोत (79.6 %), और प्रिया शुक्ला (79 %) टॉप पांच में स्थान पाने में सफल रहे। तृतीय वर्ष में भावना शर्मा (78.5 %), रितिक (75.5 %), फरदीन (71.83 %), अमन सिसोदिया (71.81 %), और सचिन (68.8 %) शामिल रहे।

बीकॉम पाठ्यक्रम में राज अली (74.4 %) प्रथम, सागर (69.9 %) द्वितीय, और प्रिया पाल (68.8 %) व काजल (68.8 %) संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

बीटेक अंतिम वर्ष में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विशाल कुमार यादव (74.9 %) प्रथम, अभिषेक (69.2 %) द्वितीय, और रजनीश कुमार (69.2 %) तृतीय रैंक पर रहे। सिविल इंजीनियरिंग विभाग में यश गुप्ता (74.2 %) प्रथम, गौरी भारती (73.1 %) द्वितीय, और गुंजन भारती (73.0 %) तृतीय स्थान पर रहे। इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में सौरभ यादव (67.2 %) प्रथम और बृजेश चंद्र गुप्ता (67.1 %) द्वितीय स्थान पर रहे। कंप्यूटर साइंस विभाग में वैभव शर्मा (78 %) प्रथम, तृप्त कौर (77 %) द्वितीय, और आयुष शर्मा (74 %) तृतीय रैंक पर रहे।

कार्यक्रम के अंत में निदेशक डॉ0 विश्वास ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि संस्थान परिवार का प्रत्येक सदस्य बधाई का पात्र है, और शीघ्र ही हमारा संस्थान विश्वविद्यालय के वरीयता क्रम में उच्च स्थान प्राप्त करेगा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/7lzj