पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) जेएमएस फार्मेसी कॉलेज ने फार्मेसी विभाग के लिए दो दिवसीय मल्टीपरपज फार्मेसी टूर छात्रों को कराया। इस टूर के तहत प्रथम दिन ऋषिकेश में स्पोर्ट्स और मनोरंजन गतिविधियों का आयोजन किया गया, और द्वित्य दिन हरिद्वार स्थित अकुंश ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल्स लि०, प्लांट प्योर एंड क्योर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण किया गया।

sunsilk

 सीनियर ऑपरेटिंग मैनेजर राहुल चौहान और उनके सहयोगी आशीष कुमार ने छात्रों को कंपनी के विभिन्न विभागों और उत्पादन प्रक्रिया का विस्तार से परिचय कराया। कंपनी की उन्नत मशीनरी, जैसे कि एक बार में 400 टैबलेट बनाने वाली मशीन, और दवाइयों के उत्पादन में उनकी गुणवत्ता नीति और मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण को छात्रों ने करीब से देखा। विशेष रूप से हृदय रोगियों के लिए तीन अलग-अलग टैबलेट्स को एक कैप्सूल में मिलाकर दवा बनाना इस दृष्टिकोण का हिस्सा था, जो रोगियों के मानसिक बोझ को कम करने में सहायक है।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की मिस तनवी गौर और कैंपस मैनेजर डॉ. गौरव शर्मा ने कंपनी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर सौरभ शर्मा और प्रोफेसर अजहरुद्दीन ने टूर के सफल आयोजन में अपना अहम योगदान दिया।

26 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/maow