
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के रामलीला मैदान मे विजयदशमी के अवसर पर श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित किये जा रहे मेले व श्री रामलीला के मंचन का गुरुवार की शाम हापुड़ जिलाधिकारी व हापुड़ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया और मेले में आने वाले लोगो को कोई परेशानी न हो इसके लिए वहां की व्यवस्थाओं को जाना।

गुरुवार की शाम जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व हापुड़ पुलिस अधीक्षक ज्ञानजंय सिंह नगर के रामलीला मैदान में पहुंचे। उन्होंने रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहे मेले का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। जिसके बाद जिलाधिकारी व एसपी ने पूरे मेले का निरीक्षण कर लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और हापुड़ के लिए रवाना हो गए।



