
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जटपुरा में मंगलवार की सुबह दो युवकों ने एक घर मे आवाज लगाई,अंदर से महिला बाहर निकालकर आई। युवकों ने उस महिला से पीने का पानी मांगा जिसके बाद महिला पानी लाने के लिए जैसे ही मुड़ी तो युवकों ने चाकू की नोंक पर उसके घर को खंगालना शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक ग्राम
जटपुरा निवासी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में गार्ड की नौकरी करता है। परिवार में पत्नी पुत्र और बहु है। पुत्र गजियाबाद में एक स्कूल में गाड़ी चलाने का काम करता है। मंगलवार की सुबह दोनों काम पर चले गए थे। सुबह आठ बजे पत्नी कमलेश पोतों को स्कूल छोड़ने के लिए चली गई थी। बहु महक घर पर अकेली थी।


तभी दो युवक घर आकर पीने के लिए पानी मांगने लगे। जैसे ही बहु घर में जाने के लिए अंदर पहुंची तो दोनों युवकों ने बहु को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और चाकू दिखाकर कमरें में रखी अलमारी से सोने की अंगूठी, सोने की चेन, सोने के कानों के कुंडल, दो जोडी पाजेब और 30 हजार रुपये की नगदी लूटकर भाग गए। बहु महक ने मामले की सूचना देकर जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा का कहना है मामले की जांच की जा रही है आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
