
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) टूटी सड़क से मोहल्ला वासी परेशान है। शिकायत करने के बाद भी लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।

मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका अधिकारियों से जल्द से जल्द सड़क के निर्माण कराने की मांग की है। मोहल्ला वासी वसीम, अलाउद्दीन, सलमान, आदिल ने बताया कि टूटी सड़क को एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन नगर पालिका ने टूटी सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया है।

नगर पालिका अधिकारियों से मौखिक और लिखित में काफी बार शिकायत की है। लेकिन नगर पालिका के अधिकारी इस ओर सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका ने जल्द ही मांग को नहीं माना तो नगर पालिका का घेराव किया जाएगा।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने कहा कि जल्द ही जर्जर सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा।


