
फ़ॉक्सलेन न्यूज़। भारत सरकार देश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है। इन्हीं में से एक सबसे महत्वपूर्ण योजना किसानों के लिए संचालित की जा रही है। इस किसान योजना का नाम पीएम किसान सम्मन निधि योजना है जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा देश के छोटे और सीमांत किसानों को प्रत्येक साल ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।

हर किस्त के अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से भारत सरकार द्वारा गरीब किसानों को ₹2000 ट्रांसफर किए जाते हैं इस योजना के अंतर्गत अब तक कुल 19 किस्त जारी की जा चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार पीएम किसान निधि योजना के अंतर्गत 20वीं किश्त जून महीने में जारी की जाएगी गौर करने वाली महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार ने इसको लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त की घोषणा की जाएगी।

क़िस्त अगर लेनी है तो सत्यापन है जरूरी
देश में कई लोग पहले भी इस योजना का लाभ गलत ढंग से लेते आ रहे थे जिसके कारण से सरकार ने इस योजना में बड़ा बदलाव किया है अब सरकार ने स्कीम में ई केवाईसी और भूलेख सत्यापन को जरूरी कर दिया है अब बिना भूलेख सत्यापन और एक केवाईसी के किसानों को बीच में किस्त नहीं मिल सकेगी इसलिए जल्द से जल्द अपना भूलेख सत्यापन कर लें।
